×

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच Ajinkya Rahane ने इसे बताया सबसे बड़ा ईनाम

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे शानदार कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाकर उन्होंने टीम इंडिया की वापसी कराई है। अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

AUS VS IND: फिट नहीं होने के बावजूद तीसरा टेस्ट खेलेंगे David warner ? सहायक कोच ने दिया जवाब

यही नहीं अब ऐसा भी लग रहा है कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है। अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के बीच फैंस से मिल रहे समर्थन को लेकर खुश हैं।

Aus vs Ind : साल 2020 के अंत के साथ टीम इंडिया का लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये खिलाड़ी

उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के बाद फैंस को लेकर कहा कि , मैं उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनका प्यार और समर्थन हमें मिला।एक टीम के रूप में हमारे लिए सबसे बडा ईनाम उन सभी भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना है जो खेल को फॉलो करते हैं। हमें आगे भी आपके समर्थन और शुभकामनाओं की जरूरत है ताकि हम अगले दो मैचों  में अच्छा कर सके। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 बराबरी पर है ।

LOOKBACK 2020: टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत इस साल ये टॉप 10 बल्लेबाज रहे फ्लॉप

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में ही मैदान पर उतरी थी, जहां उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर चले गए। वहीं टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में आ गई। सीरीज के तीसरे मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भिड़ंत 7 जनवरी से होने वाली है , कप्तान अजिंक्य रहाणे की निगाहें जीत की लय बरकरार रखने पर होंगी।