×

AUS VS IND 3rd TEST : मोहम्मद सिराज ने बताया, दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है।मैच के पहले दिन बारिश की वजह से 55 ओवर का खेल हो सका। मुकाबले में कंगारू कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

AUS vs IND: Steve smith ने किया खुलासा, सिडनी टेस्ट में Ashwin के खिलाफ क्या रणनीति अपनाई

पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का स्कोर 2 विकेट पर 166 रन रहा है।क्रीज पर मार्नस लाबुशाने 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी जब उसने अपना पहला ही बड़ा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप गंवा दिया । हालांकि इसके बाद स्मिथ और लाबुशाने कंगारू की पारी को संभाला हैं। ऐसे में अब टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए अहम होगा।

AUS vs IND:इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया दौरे ने बदली किस्मत, टीम में जगह की पक्की

स्टंप के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस बात का खुलासा किया है कि दूसरे दिन टीम इंडिया की क्या रणनीति होगी। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने भी मैच में पहली सफलता भारत को दिलाई । उन्होंने डेविड वॉर्नर को 5 रन के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया।पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बात करते हुए सिराज ने कहा कि यह बहुत ही सपाट विकेट है ।

AUS vs IND:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया पर ऐसे किया कटाक्ष, जानिए क्या कुछ कहा

हमारा प्लान ज्यादा कुछ आजमाने के बजाय दबाव बनाने का था। क्योंकि वह बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान विकेट है। दूसरे दिन की रणनीति को लेकर तेज गेंदबाज ने कहा देखते हैं कि कल क्या होता है ।प्लान कसी गेंदबाजी करके दबाव बनाने का है । सिराज ने पुकोवस्की को शॉर्ट बाउंसर डालने के बारे में कहा, अभ्यास मैच में हम उसे शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे और इस मैच में भी हमन ऐसी कोशिश की थी क्योंकि वह उन्हें छोड़ नहीं रहा था बल्कि खेल रहा था।