×

AUS vs IND ,3rd T20I:सिडनी में जीत हो जाएगी पक्की, अगर टॉस जीतकर लिया ये फैसला

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी टी 20 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.40 मिनट से खेला जाएगा। बता दें कि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई है और ऐसे में उसकी निगाहें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी।

AUS Vs IND : आखिरी T20I एरोन फिंच खेलेंगे या नहीं, मैच से पहले आया बड़ा अपडेट

आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया जीतने की संभावना है क्योंकि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। बता दें कि आखिरी टी 20 मैच के तहत सिडनी में टॉस की अहम भूमिका रहने वाली है। दरअसल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीतने की संभावना ज्यादा नजर आती है, अगर पुराने आंकड़ों को देखा जाए तो । बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चेज करने वाले टीम का सक्सेस रेट 55.6 प्रतिशत का रहा है।

ये हैं क्रिकेट इतिहास में इस्तेमाल किए गए 5 सबसे अजीब और विवादित बल्ले

 

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 3 और चेज करने वाले टीम ने 5 मैच जीते हैं। सिडनी के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन रहा है। वहीं दूसरी पारी का स्कोर 136 रन रहा है। हालांकि इस मैदान पर सबसे हाईएस्ट स्कोर 221 रन रहा है।

Bad News: बायो -बबल में घुसा Corona, इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द

भारत ने 2016 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 स्कोर चेज भी किया था। भारतीय टीम के लिए यह मैदान काफी अहम साबित होगा ।देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम अब जीत के लिए क्या रणनीति अपनाती है। गौरतलब है कि चार साल बाद  भारतीय टीम के पास टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का मौका है।देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम इतिहास रच पाती है या नहीं।