जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी 20मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेला जा रहा है। मुकाबले में फिलहाल टॉस हो चुका है। मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इसलिए कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आने वाली है।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है और इसलिए उसकी निगाहें क्लीन स्वीप करने पर हैं। टीम इंडिया चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास दोहरा सकती है। बता दें कि साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्लीप किया था। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम भी ऐसा करना जरूरी चाहेगी। वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम मैदान पर वापसी के इरादे से उतरी है। कंगारू टीम आखिरी टी 20 मैच को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी। सीरीज के हुए दोनों मैचों में भारतीय टीम जलवा रहा है और वह कंगारुओं पर हावी रही। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम ने जहां 11 रनों से जीत दर्ज की। वहीं सिडनी में ही खेले गए दूसरे टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी हैं इसलिए एक संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिल सकता है। पर टीम इंडिया का पलड़ा मौजूदा स्थिति के हिसाब से कंगारुओं पर भारी नजर आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (C), मैथ्यू वेड (W), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (W), शिखर धवन, विराट कोहली (C), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल