×

Asia cup 2018:शिखर के शतक से भारत ने हांगकांग को दिया 286 रन का लक्ष्य

 

जयपुर. एशिया कप का चौथा मैच भारत और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में सा​त विकेट खोकर 285 रन बनाए है। हांगकांग को जीत के लिए 286 रन बनाने है। पाकिस्तान से मैच से पहले इस मैच को टीम इंडिया के लिए अभ्यास माना जा रहा है। हांगकांग के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया है। शिखर ने 127 रन की पारी खेली है।

गौरतलब है कि इस बार इस टूर्नामेंट में विराट कोहली को आराम दिया गया है । कोहली की जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे है। भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित 23 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रोहित के बाद शिखर धवन और अंबाती रायडू ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। रायडू 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दरअसल भारत के लिए सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए। धवन ने 120 गेंदों में 127 रनों की दमदार पारी खेली। धवन के आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। महेंद्र सिंह धोनी अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं दिनेश कार्तिक 33 रन बनाकर कैच आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने 9 रन का योगदान दिया तथा केदार जाघव 28 रन बनाकर नाबाद लौटे है। हांगकांग की तरफ से शाह ने तीन विकेट और एहसान खान ने दो विकेट लिए।

भारत की तरफ से इस मैच में तेंज गेंदबाज खलील अहमद ने डेब्यू किया है। खलील हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे है। इसके अलावा टीम में केदार जाघव और अंबाती रायडू को शामिल किया गया है।