×

विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर ऐसा कुछ बोल गए आकाश चोपड़ा

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) पुलवामा हमले के बाद विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर संशय बना हुआ है। दरअसल भारत में पाकिस्तान के साथ ना खेलने को लेकर स्वर उठ रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी विश्वकप में पाकिस्तान टीम का बहिष्कार करने की मांग की है । इस संदर्भ में आकाश चोपड़ा ने भी अपना बयान दिया है । उन्होंने कहा – हम बदला लेने वाला देश नहीं है बल्कि गौरवपूर्ण देश हैं।  इसलिए हमें खेलों और राजनीति को अलग करके देखना और सोचना चाहिए। हम पहले से ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं और हम विश्व चैंपियन होना चाहते हैं। यदि हम पाकिस्तान से नहीं खेलकर चैंपियन बनते हैं तो उसका क्या अर्थ होगा।यही नहीं इसके साथ आकाश चोपड़ा ने कहा – यदि भारत पाकिस्तान से नहीं खेलता तो भारत के लिए विश्वकप ट्रॉफी का क्या अर्थ रह जाएगा।

 खासकर यदि भारत पाकिस्तान को नहीं हराता है। साथ ही उन्होंने कहा – यह अहम सवाल है कि क्या विश्वकप में भारत- पाक के बीच मैच होगा। क्या इसका जवाब हमें अभी चाहिए । अभी आतंकी हमले के जख्म ताजा हैं पुलवामा में जो कुछ हुआ उससे हम सब भारतवासी दुखी हैं।   आकाश चोपड़ा ने कहा – हम सब भावुकता में फैसले करते हैं इसलिए क्या हमें अभी इस मामले में कोई फैसला लेना चाहिए । मुझे लगता है कि इस पर फैसला लेने का यह सही समय नहीं है। गौरतलब है कि 30 मई से आगाज होने वाले विश्वकप में भारत 16 जून को पाकिस्तान का मुकाबला करेगा।