जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला । टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 9 विकेट पर 36 रन बनाकर सिमट गई।
AUS VS IND:एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कप्तान Virat Kohli दिया ये बड़ा बयान
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर रहा है । कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मैच के तीसरे दिन भारत को पहला झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में दिया और इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गंवाने का सिलसिला अंत तक जारी है। खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज ढाई आंकड़ा छू नहीं सका।
साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही
बता दें कि भारत के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थेऔर इसलिए उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और भारत की पारी 9 विकेट पर 36 रन बनाकर सीमित रही है। भारत को पहली पारी से 53 रन की बढ़त हासिल हुई थी और इसी के आधार पर उसने कंगारू टीम को 90 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में कंगारू टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से जीत अपने नाम की ।
BBL: 15 साल के गेंदबाज ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में किया ये बड़ा कारनामा
बता दें कि मुकाबलें में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के इस तरह के प्रदर्शन से फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक नाखुश हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर जैसे क्रिकेटर ने विराट सेना की जमकर सोशल मीडिया पर आलोचना की है। बता दें कि फैंस को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह का खराब प्रदर्शन करेगी।