×

लगातार 4 वनडे हारने के बाद फूटा लसिथ मलिंगा का दर्द, कही ये बड़ी बात

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-0 से पीछे होने के बाद लसिथ मलिंगा काफी ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे पास कहने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है। हम फिर से वही रास्ता पकड़ रहे हैं ।

 बल्लेबाजों को अपनी कीमत समझनी चाहिए और ऐसे विकेट पर ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहिए । गेंदबाज़ी भी अच्छी नहीं रही है। हम सिर्फ 4 विकेट गिरा पाए। अगर हम शुरुआती विकेट जल्दी गिरा देते तो फर्क पड़ सकता था 18 ओवर के बाद 6 विकेट गिर गए थे।  ऐसे में वापसी करनी मुश्किल होती है। हमें अपने हाथ उठाकर ज्यादा ओवरों तक बैटिंग करने की कोशिश करनी चाहिए । गौरतलब है कि श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाप चौथे वनडे में 6 विकेट से हार का सामना करना पडा़ इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 39. 2 ओवर में 189 रन बनाए।  जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच 32.4 ओवर में 5 विकेट से जीत लिया। इस दौरान डी कॉक ने 57 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। उनके अलावा डु प्लेसिस ने 38 गेंदों में 43 रन बनाए। बता दें की  श्रीलंका इस वक्त  अपने बुरे दौरान से गुजर रही है।  टीम के ऐसे प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट भी  चिंतित हैं।  दरअसल  अगर विश्व कप से पहले श्रीलंका ऐसा प्रदर्शन रहता  है तो  विशव कप टीम की क्या दुर्गति होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें की विश्व कप से पहलेश्रीलंका अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज खेल रही है ।