×

आखिर किस वजह से Glen Maxwell ने Steve smith को बताया डरावना, जानिए यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। स्टीव स्मिथ का घातक प्रदर्शन देखकर ग्लेन मैक्सवेल उन्हें डरावना बता रहे हैं।

AUS VS IND: टीम इंडिया के खिलाफ जीत के साथ ही कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये बल्लेबाज

मैक्सवेल ने कहा कि स्टीव स्मिथ विरोधी टीम के लिए काफी डरवाने लग रहे हैं। बीते दिन भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 104 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। मुकाबले में कंगारू टीम को 51 रनों से जीत मिली।मैक्सवेल ने स्टीव स्मिथ को लेकर बात करते हुए कहा, जैसा कि उनसे कुछ दिन पहले कहा कि वह लय हासिल कर चुका है,

SA vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को दी शिकस्त, T20 सीरीज पर किया कब्जा

 

वह इस समय विरोधी टीमों के लिए काफी डरावना लग रहा है,वह दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के जितने अच्छे शॉट खेल रहा है।उन्होंने साथ ही कहा, वह सही जगहों पर शॉट खेल रहा है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भी स्टीव स्मिथ ने 105 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया था।

Virat Kohli ने बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
बता दें कि वनडे सीरीज के दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ के अलावा मैक्सवेल ने भी 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह हालात और स्थिति पर निर्भर करता है। अतीत में भी मैं सिडनी में सफल रहा हूं। बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट,मैंने छोटी बाउंड्री को निशाना बनाने का प्रयास किया । बता दें कि दूसरे मुकाबले को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है। टीम की नजरें आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होंगी।