6 स्टार क्रिकेटर जो स्पोर्ट्स एंकर को दिल दे बैठे, लिस्ट में दो भारतीय
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कई क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ ही लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।वैसे हम यहा उन छह स्टार क्रिकेटर्स की बात करने वाले हैं जो स्पोर्ट्स एंकर को दिल दे बैठे। बता दें कि जिन खिलाड़ियों का हम यहां जिक्र कर रहे हैं उनमें दो भारतीय भी शामिल हैं।
PSL 2021: कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुए टूर्नामेंट के बचे हुए मैच इस महीने खेले जाएंगे
स्टुअर्ट बिन्नी- भारत के स्टार क्रिकेटर्स स्टुअर्ट बिन्नी ने स्पोर्ट्स एंकर मयंक लेंगर से शादी की है । दोनों ने 2012 में शादी की थी । बता दें कि बिन्नी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में सक्रीय हैं।
मार्टिन गुप्टिल – न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने लॉरा मैकगोल्डरिक से शादी की थी। लॉरा न्यूजीलैंड के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर हैं। वह कई बड़े टूर्नामेंट को कवर कर चुकी हैं।
Ind vs Eng, Dream 11 Team Prediction: पहले टी 20 मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही
शेन वॉटसन -ऑस्ट्रेलिया की पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन की पत्नि ली फरलोंग भी स्पोर्ट्स प्रेजेंडर रही हैं। न्यू साउथ वेल्स में जन्मीं ली ने 2010 में वॉटसन से शादी की।
IND vs ENG:पहले ही टी 20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं Suryakumar Yadav, जानिए किसने किया यह दावा
जसप्रीत बुमराह -ख़बरों की माने तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन से शादी करने जा रहे हैं। बुमराह दूसरी भारतीय क्रिकेटर होंगे जो स्पोर्ट्स एंकर को पत्नि बनाएँगे।
बेन कटिंग- विश्व क्रिकेट में बेन कटिंग सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने IPL 2016 फाइनल में SRH के लिए गेम बदलने वाला प्ररद्शन करे दिखाया । बेन कटिंग ने स्पोर्ट्स एंकर एरिन हॉलैंड से शादी की।