×

Vastu tips: आर्थिक परेशानियों को दूर करते हैं ये सरल उपाय, एक बार जरूर आज़माएं

 

अधिकतर लोग कड़ी मेहनत करते हैं मगर फिर भी उन्हें तरक्की नहीं मिल पाती हैं कई बार घर में धन भी नहीं टिकता है ओर कोई न कोई बीमार रहता हैं अगर आपके घर में भी ऐसा कुछ हो रहा हैं तो इसकी वजह वास्तुदोष हो सकती हैं कई बार व्यक्ति को अपने घर में कोई दोष नजर नही आता है और अपनी परेशानियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहरा देते हैं ऐसे में आज हम आपको वास्तुदोष को दूर करने के सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने घर परिवार और जीवन में खुशियां ला सकता हैं तो आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े उपाय।

बता दें कि सुबह स्नान के बाद सूर्य भगवान को जल अर्पित करें और अपने घर के मंदिर में पूजा करें। पूजा के बाद घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं। उस पर अक्षत और जल चढ़ाएं। ऐसा हर रोज करें। घर के मुख्य द्वार पर रोजाना नया स्वास्तिक बनाएं और पहले से बना स्वस्तिक साफ कर दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर की ओर आकर्षित होती हैं। अगर आपके जीवन में लगातार परेशानियां और मुश्किलें बढ़ रही हैं और घर में कोई वास्तुदोष हैं तो ऐसे में वास्तुदोष को दूर करने के लिए आप मुख्य द्वार के दाईं ओर तुलसी का पौधा लगाएं और घर के बाईं ओर केले का पेड़ लगाएं। ध्यान रहे कि पेड़ों की लंबाई अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आप घर मकान खरीदना चाहते हैं मगर चाह कर भी नहीं खरीद पा रहे हैं तो इसके लिए आप उस प्लॉट पर अनार का एक पेड़ लगाकर छोड़ दें। इस उपाय से घर बनने का योग भी जल्द बन जाता हैं।