×

Vastu Tips: नौकरी और कारोबार से जुड़ी इन चीजों को न करें नजरअंदाज, होगा भारी नुकसान

 

वास्तुशास्त्र हम सभी के जीवन में महत्व रखता हैं वही घर के साथ साथ दुकान, कारोबार फैक्ट्री, आफिस आदि में भी वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं ऐसा कहा जाता हैं अगर इन जगहों पर वास्तु का ध्यान रखा जाए तो लाभ ही लाभ होता हैं वास्तु के मुताबिक इन जगहों पर दिशा का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये आमदनी का जरिया होता हैं अगर आफिस या काम करने की जगह का वास्तु खराब है तो आपको जीवन में आर्थिक तंगी, कर्मचारियों से वाद विवाद, कोर्ट कचहरी का चक्कर झेलना पड़ सकता हैं तो आज हम आपको इनसे जुड़े वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

वास्तु अनुसार सबसे पहले ऑफिस में बॉस का कमरा नहीं होना चाहिए। बल्कि मुख्य द्वार के पास किसी ऐसे कर्मचारी का कक्ष बनाएं जो आने वालो की जानकारी आप तक पहुंचा सकें। जैसे किस रिसेप्शन। आफिस का मुंह हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही खुलना चाहिए वास्तु अनुसार इसे शुभ माना जाता हैं इसलिए ध्यान रहे कि गलत दिशा में आफिस का मुंह ना खुले वरना आपकी आमदनी पर असर पड़ सकता हैं। आफिस में बॉस जहां पर बैठते हैं उनकी पीठ के पीछे खिड़की या सिर के ऊपर बीम नहीं होना चाहिए। आफिस में जब आप बैठें तो मुंह हमेशा उत्तर की ओर या फिर पूर्व की ओर होना चाहिए। आफिस के प्रमुख या मालिक के बैठने की जगह पर पीठ के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए। अपनी मेज पर जरूरी फाइलें पूर्व उत्तर के साइड में रखना चाहिए। कम्प्यूटर से सटकर नहीं बैठना चाहिए।