×

Kanya sankranti 2020: आज है कन्या संक्रांति, सूर्य करेंगे कन्या राशि में गोचर

 

हिंदू धर्म संक्रांति को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही आज यानी 18 सितंबर दिन शुक्रवार को कन्या संक्रांति हैं सूर्य देव आज 19:07 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करेंगे। यह 17 अक्टूबर 07:05 बजे तक इस राशि में ही रहेंगे। उसके बाद यह तुला राशि में गोचर कर जाएंगे। वही ज्योतिष के मुताबिक सूर्य ग्रह को राजा का दर्जा मिला हैं। इस गोचर को बहुत ही खास माना जाता हैं सूर्य देव, सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन को कन्या संक्रांति के नाम से भी जाना जाता हैं तो आज हम आपको कन्या संक्रांति के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया हैं इसके साथ ही ज्योतिष में सूर्य को पिता का प्रतिनिधित्व कहा गया हैं। सूर्य के कारण ही पिता से संतान का संबंध मधुर व कटु बनता हैं जब भी किसी मनुष्य की कुंडली का आकलन किया जाता हैं तो सबसे पहले सूर्य का स्थान देखा जाता हैं क्योंकि ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को सफलता व सम्मान का कारक ग्रह माना गया हैं सूर्य प्रभावी हो तो व्यक्ति अपने जीवन में यश प्राप्त करता हैं इसके साथ ही वह ओजस्वी और प्रतापी हो जाता हैं महिला की कुंडली में सूर्य को पति के सफलता के लिए देखा जाता हैं ज्योतिष में सूर्य के नाम से भी राशियों को संबोधित किया जाता हैं जिसे सूर्य राशि कहते हैं अगर जातक की कुंडली में सूर्य सिंह राशि का स्वामी माना गया हैं और मेष राशि में यह उच्च होता हैं जबकि तुला राशि सूर्य की नीच राशि कहलाती हैं।