×

Shardiya navratri 2020: अष्टमी और नवमी ​को लेकर बना है भ्रम, तो जानिए सही तिथि

 

आपको बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्रि का त्योहार 17 अक्टूबर से आरंभ हुआ हैं इस समय नवरात्रि चल रही हैं इस दौरान नौ दिनों तक देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं वही अष्टमी के हवन और उसके बाद कन्या पूजन करके मां को विदा किया जाता हैं पंचांग के मुताबिक चंद्र तिथि के मुताबिक यह त्योहार मनाया जाता हैं जिसके कारण कोई तिथि नौ तो कोई 12 घंटे की होती हैं जिसकी वजह से लोगों में कभी कभी भ्रम पैदा हो जाता हैं। इस बार भी लोगों में अष्टमी, नवमी तिथि और दशमी तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं। तो आज हम आपको सही जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 6: 57 ​से अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी जो 24 अक्टूबर सुबह 6:58 तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि 6:58 से आरंभ होकर 25 अक्टूबर सुबह 7: 41 तक रहेगी। तो वही 25 अक्टूबर को 7: 41 ​से दशमी तिथि आरंभ होगी जो 26 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक रहेगी। इस तरह से 25 अक्टूबर को ही दशमी तिथि लगने के कारण इसी दिन दशहरा मनाया जाएगा। इस तरह से आप तिथि के अनुसार हवन, कन्या पूजन और दशहरे का त्योहार मना सकते हैं नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन हवन और उसके बाद नवमी तिथि को कन्या पूजन करने के बाद मां को विदा करके व्रत का पारण किया जाता हैं कुछ लोग हवन के बाद अष्टमी तिथि को ही कन्या पूजा करते हैं मगर पारण समापन तिथि के बाद ही किया जाता हैं अष्टमी तिथि को मां महागौरी और नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा होती हैं।