×

Palmistry reading: जानिए हथेली पर कहा बने होते है राजयोग सुख मिलने के निशान

 

हर किसी के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और हस्तरेखा का विशेष महत्व होता हैं वही हस्तरेखा शास्त्र में मनुष्य की हथेलियों पर बने तरह तरह के चिह्न, लकीरें और हथेली की बनावट से जातक के स्वभाव और आने वाले समय में उसका जीवन कैसा रहेगा इस बात की जानकारी प्राप्त की जाती हैं ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति के जीवन में रोजयोग का सुख उसके कुंडली में मौजदू शुभ ग्रहों के शुभ स्थान पर रहने से पता चलता हैं इसके अलावा भी सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर बने कुछ खास तरह के निशान से राजयोग के सुख के बारे में जाना जा सकता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हथेली पर कहां कहां और कैसे निशान बनने से व्यक्ति राजयोग का सुख भोग सकता हैं तो आइए जानते हैं।

आपको बता दें कि जिस जातक की हथेली के एकदम बीच वाले भाग पर कोई तोरण, बाण, रथ, चक्र या ध्वजा का चिह्न होता हैं उसे जीवन में महान उपलब्धि हासिल होती हैं और शासन करने का एक बड़ा अवसर भी प्राप्त होता हैं। हथेली पर बने खास निशान के अलावा अगर पैर में चक्र, कमल, शंख और आसन का निशान होता है उसे आजीवन सुख सुविधा प्राप्त होती हैं ऐसे लोगों के घर में हमेशा धन लक्ष्मी का वास होता हैं। जिन लोगों की हथेली के बीचो बीच तिल बना होता है वे लोग बहुत ही धनवान और भाग्यशाली कहे जाते हैं इसके अलावा पैरों के तलवे पर तिल का होना राजा जैसा मान सम्मान प्रदान करता हैं।