×

Paush purnima shubh yog: आज पौष पूर्णिमा पर बन रहा ये विशेष योग, जानिए महत्व

 

पूर्णिमा तिथि को पवित्र और पुण्यदायी माना जाता हैं वही आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि हैं आज के दिन को पौष पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता हैं साथ ही इस दिन कई लोग व्रत भी करते हैं जो लोग आज के दिन स्नान, दान, जप आदि करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती हैं इसके अलावा सूर्यदेवता को जल भी अर्पित किया जाता हैं इस साल पूर्णिमा तिथि पर खास योग बन रहा हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए पौष पूर्णिमा का मुहूर्त—

28 जनवरी, गुरुवार रात 1 बजकर 17 मिनट से

29 जनवरी, शुक्रवार रात 12 बजकर 45 मिनट तक

जानिए पौष पूर्णिमा पर बनने वाला विशेष योग—
आपको बता दें कि इस साल पौष पूर्णिमा पर एक बेहद खास योग बन रहा हैं इसके चलते इस तिथि का महत्व और अधिक बढ़ जाता हैं हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक पौष पूर्णिमा के दिन यह योग सूर्योदय से लेकर मध्यरात्रि तक विद्यमान रहेगा। पुष्य नक्षत्र में शादी विवाह को छोड़कर अन्य कोई भी काम शुरू किया जा सकता हैं साथ ही इस दिन सर्वाथ सिद्धि योग और प्रीति योग भी बन र हा हैं इस दिन से ही कल्पवास भी आरंभ हो जाता हैं यह माघ पूर्णिमा को समाप्त होता हैं आदि काल से चली आ रही परंपर के मुताबिक कल्पवासी जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति पाने की इच्छा रखते हैं हिंदू धर्म ग्रंथों में कल्पवास का महत्व अलग अलग तरह से बताया गया हैं।