×

क्या आप भी पाना चाहते हैं अच्छी सेहत, तो गंगा दशहरा पर करें ये टोटका

 

जयपुर एस्ट्रो डेस्क: पर्व त्योहारों को हिंदू धर्म में खास महत्व दिया जाता हैं वही सभी पापों का नाश करने वाली पवित्र नदी मां गंगा के धरती पर अवतरित होने के दिन को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता हैं गंगा दशहरा देशभर में मनाया जाता हैं राजा भागीरथ की घोर तपस्या के बाद ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मां गंगा धरती पर आईं थी। इस साल गंगा दशहरा 20 जून दिन रविवार यानी कल पड़ रहा हैं इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत लाभ प्राप्त होता हैं कोविड महामारी के कारण ऐसा करना उचित नहीं होगा। लिहाजा आप घर पर ही गंगाजल मिले पानी से भी स्नान करके पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

मां गंगा केवल पापों का नाश ही नहीं करती हैं बल्कि उनकी पूजा से धन धान्य, खुशहाली भी प्राप्त होती हैं गंगा दशहरा के दिन कुछ उपाय टोटके करके आप भी धनवान बन सकते हैं।

समृद्धि पाने और मित्रों से संबंध मजबूत करने के लिए गंगा दशहरा के दिन आपको मां गंगा की स्तुति करनी चाहिए इसके लिए ‘बृहत्यै ते नमस्तेSस्तु लोकधात्र्यै नमोSस्तु ते. नमस्ते विश्व मित्रायै नन्दिन्यै ते नमो नमः॥’ का पाठ कर सकते हैं। अगर आपको अपने काम से संतुष्टि नहीं मिलती है तो गंगा दशहरा के दिन मिट्टी से बना एक मटका लेकर, उसके गले तक पानी भरें। फिर इसमें गंगाजल की कुछ बूंद डालकर मटके को ढंक दें और उस पर कुछ दक्षिणा रख दें। इसके बाद इस मटके को किसी शिव मंदिर में दान करने से सारी उलझनें दूर हो जाती हैं।

कोविड महामारी के दौर में लोग अपनी सेहत को लेकर खासे चिंतित हैं ऐसे में लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए गंगा दशहरा स्तोत्र में दी गई इन पंक्तियों का पांच बार पाठ करें ये पंक्तियां हैं ‘संसार विष नाशिन्यै, जीवनायै नमोऽस्तु ते. ताप त्रय संहन्त्र्यै, प्राणेश्यै ते नमो नमः॥’ गंगा दशहरा के दिन तिल का दान करें। इसके अलावा आटे से मछली, मेढ़क और कछुआ बनाकर उसकी पूजा करें। दस ​दीपक जलाकर उन्हें जल में प्रवाहित करें।