×

Fengshui Tips: घर के कलह क्लेश को दूर करती है फेंगशुई की ये चीजें

 

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई शास्त्र का बहुत ही खास माना गया हैं वही फेंगशुई का संबंध चीनी वास्तु शास्त्र से होता हैं जो पृथ्वी, जल, आग, लकड़ी और धातु पर आधारित होता हैंफेंगशुई की चीजें घर में न केवल सजावट के लिए लगाए जाते हैं बल्कि इन उत्पादों से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और इन्हें घर में किसी विशेष जगह पर लगाने से किसी तरह की नकारात्मक शक्ति का प्रवेश घर में नहीं होता हैं तो आज हम आपको फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि घर के मुख्य द्वार पर तीन पुराने सिक्कों को लटकाने से घर में सुख और संपदा का वास होता हैं तीन सिक्कों को लाल रिबन में बांधकर उसे अपने घर के प्रवेश द्वार पर लटका दें मगर इस बात का ध्यान रखें कि सिक्के घर के अंदर की ओर होने चाहिए न कि बाहर की ओर। मान्यताओं के मुताबिक बांस का पौधा घर में लगाने से मनुष्य के जीवन में तरक्की और खुशियां आती हैं ऐसा माना जाता है कि समय के साथ यह पौधा जितना अधिक बढ़ता है आप अपने जीवन में उतनी ही प्रगति करते हैं। चीन में मेंढक को धन की देवी का प्रतीक माना जाता हैं यहां के घरों की दहलीज पर मेढ़क के चित्र बने होते हैं फेंगशुई का मेंढक खास होता हैं इसके तीन पैर और इसके मुंह में एक सिक्का दबा हुआ होता हैं इस मेंढक को हमेशा घर के बाहर रखना जरूरी होता हैं।