पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफल
प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान कलयुग के सबसे सशक्त और जागृत देवता माने जाते हैं हनुमान जी गुणों की खान हैं उनके जैसा कोई दूसर हो ही नहीं सकता हैं हर कार्य में सफल होना हनुमान जी को आता हैं कार्य कैसा भी क्यों न हो हनुमान जी हर कार्य को कुशलतापूर्वक अंजाम देते हैं हनुमान जी से मनुष्य को सीख लेना चाहिए। प्रभु राम के भक्त हनुमान जी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं हनुमान जी के जीवन से सीखने वाली बातें, तो आइए जानते हैं।
पवनपुत्र हनुमान से संवाद कौशल में निपुणता सीखना चाहिए। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए संवाद कौशल में निपुण होना जरूरी हैं हनुमान जी जब माता सीता से लंका में पहली बार मिले तो उन्होंने अपने सवांद कौशल से ही माता सीता को विश्वास दिलाया कि प्रभु श्रीराम आएंगे और आपको इस लंका से ले जाएंगे।