×

क्या आप भी चाहते हैं ऑफिस में तरक्की, तो अपनाएं ये आसान से फेंगशुई टिप्स

 

वास्तुशास्त्र की तरह फेंगशुई शास्त्र को भी खास महत्व दिया जाता हैं वही अगर आप आफिस से परेशान आपके अच्छे कार्यशैली होने पर भी आप सफल नहीं हो पा रहे हैं आपके कर्मचारी सही तरह से काम नहीं कर रहे या करने के बाद भी कारोबार नहीं बढ़ रहा है तो आज हम आपको फेंगशुई के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं तो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचा सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

ऑफिस का दरवाजा उत्तर पूर्व की ओर खुलना चाहिए यह दफ्तर के कामकाज में शुभ दिशामानी जाती हैं ऐसा करने से आपके तरक्की के द्वार अपने आप खुल जाएंगे और सफलता भी आपको प्राप्त होगी। ऑफिस में बॉस का कमरा मेन गेट से सीधे नहीं होना चाहिए ऐसा अशुभ माना जाता हैं मेन गेट के सीधे सामने किसी कर्मचारी का कमरा होना चाहिए ऐसा करने से दफ्तर की कामकाज में तरक्की होती हैं बॉस के कमरे में बॉस के पीछे कोई भी खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए इससे आपके पीठ पीछे लोग आपकी बुराइयां करते हैं और इसे अशुभ माना गया है अगर कोई खिड़की या दरवाजा है अभी तो उसे हमेशा काम करते वक्त बंद रखना चाहिए अधिक बेहतर यही होगा खिड़की और दरवाजे ना हो।ऑफिस में जहां पैसे संबंधी कार्य होते हैं उसे उत्तर दिशा में कर देना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा में भगवान कुबेर जी का वास होता है और ऐसा करने से भगवान कुबेर प्रसन्न होकर आपका बिजनेस और बढ़ाने में मदद करेंगे। ऑफिस की दीवारें, पर्दे, मेज, कुर्सियां सब हल्के रंग के होने चाहिए ऑफिस में किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा नहीं होना चाहिए इसे अशुभ माना जाता हैं जैसे मकड़ी का जाला आदि।