×

Astrological remedy for money: आर्थिक तंगी दूर करते हैं राशि अनुसार किए गए ये अचूक उपाय

 

हर किसी के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और राशि का विशेष महत्व होता हैं वही ज्योतिष में राशि अुनसार धन प्राप्ति और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के कई कारगर और सरल उपाय हैं अगर कोई व्यक्ति ज्योतिष में बताए गए राशि के अनुसार उपायों को सही तरीके से करता हैं तो उसकी आर्थिक परेशानियों का समाधान हो सकता हैं साथ ही उसकी अन्य प्रकार की चिंताएं भी खत्म हो जाती हैं ज्योतिष के मुताबिक कुंडली का दूसरा भाव धन भाव होता हैं जबकि ग्यारहवां घर आमदनी को दिखाता हैं अगर ये दोनों भाव मजबूत होते हैं तो व्यक्ति को कभी धन से जुड़ी परेशानियों नहीं होती हैं तो आज हम आपको ज्योतिष अनुसार आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें राशि अनुसार करना जरूरी हैं तो आइए जानते हैं।

मेष— सुबह उठकर सूर्य देवता के दर्शन करें और लक्ष्मी नारायण भगवान को गुड़ वाली खीर का भोग लगाएं।

वृषभ राशि— सुबह शिव जी के दर्शक करें और शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर साबुत चालव अर्पित करें।

मिथुन राशि— सुबह माता लक्ष्मी या देवी दुर्गा के दर्शक करें और श्री गणेश को लाल पुष्प अर्पित करें।

कर्क राशि— सुबह श्री कृष्ण भगवान के दर्शन करें और उन्हें तुलसी पात्र, मिश्री माखन का भोग लगाएं।

सिंह राशि— भगवान सूर्य देव के दर्श करें और लाल गुलाब हनुमान जी के चरणों से स्पर्श कराकर पर्स में रखें।

कन्या— सुबह श्री गणेश भगवान के दर्शन करें माता दुर्गा को सफेद चावल अर्पित करें।

तुला राशि— भगवान लक्ष्मीनारायण को कमल का पुष्प अर्पित करें और हनुमान जी को पांच बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।

वृश्चिक राशि— तुलसी पौधे विष्णु मंदिर में लगाएं और कारोबार वर्ग यात्रा करने से पहले श्रीराम स्तुति का पाठ करें।

धनु राशि— सुबह हनुमान जी के दर्शन करें और पीपल के नीचे मिठाई रखें।

मकर— सुबह गायत्री माता के दर्शन करें और महत्वपूर्ण काम से पहले सफेद पुष्प अपने साथ लेकर जाएं।

कुंभ राशि— केले के पेड़ के नीचे शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं जरूरी काम से पहले हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।

मीन राशि— श्री विष्णु जी को केसर का तिलक करें और वही तिलक अपने माथे पर भी लगाएं।