×

Vastu Shastra: वास्तु अनुसार व्यक्ति की इन आदतों को माना गया है बुरा

 

हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसके पास घर धन दौलत और ऐशों आराम की सभी वस्तुएं हो उसका जीवन सुखमय तरीके से गुजरे। इसके लिए सुख और ऐश्वर्य प्रदान करने वाली देवी मां लक्ष्मी का घर पर स्थाई रूप से वास होना जरूरी हैं मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मी जिन घरों में निवास करती हैं वहां पर कभी किसी चीज की कमी नहीं होती हैं मगर मां लक्ष्मी उन घरों को ही चुनती हैं जहां पर हमेशा साफ सफाई पवित्रता, धर्म के मार्ग पर चलने वाले लोग और उनके अंदर अच्छी आदतें होती हैं तो शास्त्र अनुसार आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मनुष्य की किन आदतों से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं तो आइए जानते हैं।

हिंदू धर्म में दान, भोग और नाश का महत्व बताया गया हैं अगर कोई व्यक्ति सुविधा संपन्न होते हुए भी जरूरतमंदों को दान नहीं करता हैं तो निश्चित रूप से उसका धन नष्ट हो जाता हैं इसी तरह अगर धन होने के बाद भी व उसे नहीं खर्च करता हैं तो भी वह नष्ट हो जाता हैं शास्त्र अनुसार आलस्य को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु बताया गया हैं कहा जाता हैं कि आलसी व्यक्ति के यहां कभी लक्ष्मी नहीं रूकती हैं अगर कोई व्यक्ति आज के काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति रखता हैं तो ऐसे लोगों के पास धन नहीं टिकता हैं। ऐसी मान्यता हैं कि कामी मनुष्य के यहां भी माता लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं ऐसे लोग के पास कितना भी धन हो वह बहुत जल्दी नाश हो जाता हैं। क्रोध भी मनुष्य के धन का नाश कर देता हैं शास्त्रों के मुताबिक विपरीत परिस्थिति में कभी भी अपना आपा नहीं खोना चाहिए। विपत्ति के दौरान जो लोग संयम से काम नहीं लेते हैं और क्रोध करते हैं उनका और उनके धन का अक्सर ही नाश हो जाता हैं।