बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म जर्सी की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही अभिनेता ने पूरी की है। फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्सी तेलुगू में बनी इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसकी आपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका हिंदी रीमेक बनाने की प्लानिंग की थी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मेकर्स जल्द ही इसकी रिलीज को लेकर प्लानिंग कर सकते है। लेकिन उनकी पत्नी अभिनेता को अलग अंदाज में देखना चाहती है। जी हां आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि अभिनेता शाहिद कपूर की पिछली फिल्म कबीर सिंह भले ही बॉक्स आफिस पर हिट साबित हो लेकिन अभिनेता की पत्नी मीरा राजपूत उनको अलग किस्म के रोल में देखना चाहती है। शाहिद कपूर ने बीते दिन यानी रविवार को इंस्टा पर एक संदेश शेयर किया है। इसमे शाहिद कपूर ने कहा कि, उन्हें ऐसी फिल्म आफर की जाए वहां वह पूरे मजे ले सकें और खुलकर डांस कर सकें। वहीं अभिनेता ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत इस बात से नाराज हैं कि वो एंसी फिल्में नहीं कर रहे है। मीरा राजपूत का कहना है कि उनके पति शाहिद मनोरंजक फिल्में नहीं कर रहे है। अब ये देखना है कि अभिनेता शाहिद कपूर की इस बात को कौन से डायरेक्टर पूरा करते हैं।अगर हम बात करें फिल्म जर्सी की तो इसमे शाहिद कपूर के साथ पहली बार मृणाल ठाकुर अहम रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में पकंज कपूर भी होंगे। इसके अलावा और भी कई प्रोजेक्ट को लेकर शाहिद कपूर की मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है। जिसका ऐलान हो सकता है आने वाले दिनों में कर दिया जाए।
Fighter Film: जन्मदिन के मौके पर ऋतिक रोशन ने अगली फिल्म फाइटर का किया ऐलान, दीपिका के साथ करेंगे रोमांस
Kangana Ranaut: क्या राजनीति में एंट्री करने वाली हैं कंगना रनौत, ट्वीट से मिला इशारा
आलिया भट्ट के इस खास ने दुनिया को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर जताया दुख