×

भाभीजी घर पर हैं! के फैंस के लिए आई बुरी खबर, अनीता भाभी ने छोड़ा शो

 

छोटे परदे के मशहूर कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं! में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने इस शो को छोड़ दिया है। जी हां आपको ये सुनकर जरूर एक झटका लगा होगा लेकिन ये सच है कि अब सौम्या टंडन इस शो में नहीं नजर आएंगी। पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही थी कि भाभीजी घर पर हैं! शो को सौम्य टंडन छोड़ने वाली है। लेकिन उस वक्त कुछ भी साफ तौर पर सामने नहीं आया था पर अब खुद अभिनेता ने इस बात की पुष्टि की है। भाभीजी घर पर हैं! शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली का कहना है कि वो अनीता को मिस करेंगी। बेनिफर कोहली का कहना है कि, भाभीजी घर पर हैं! शो चलता रहेगा सौमया टंडन के साथ काम करके उनको काफी मजा आया और वो काफी प्रोफेशनल है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनको फिर से सौम्या के साथ काम करने का इंतजार रहेगा। आपको बता दें कि सौम्या टंडन इस शो में करीब पांच साल से जुड़ी है। इस दौरान उनको इस शो और शो में काम करने वालों लोगों काफी ज्यादा लगाव हो गया है। इस पर बात करते हुए सौमम्या ने कहा कि ये काफी खूबसूरत थी। साथ ही बेनिफर कोहली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मिसेज कोहली और संजय जी बेस्ट प्रोड्यूर्सस में से एक है।जिनके सााि उन्होंने काम किया है। अब सौम्या टंडन ने इस शो को क्यों छोड़ा है इसका कारण सामने नहीं आया है। लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि वो सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बने। इसकी वजह से वो इस शो को छोड़ रही है। हालांकि असल बात क्या है ये तो कुछ समय में पता ही चल जाएगा।

रिलीज हुआ अली फजल की हॉलीवुड फिल्म Death On The Nile का ट्रेलर

अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक के साथ नजर आ सकती हैं मानुषी छिल्लर

जब बॉलीवुड के इस डायरेक्टर से सारा अली खान ने हाथ जोड़कर मांगा था काम