बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके परिवार में ज्यादातर लोग फिल्मों में काम करते है। सारा अली खान की मां से लेकर पिता और दादी तक आज फिल्म इंडस्ट्री की एक महान कलाकार है। जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। सारा अली खान की मां अमृता सिंह अपने समय की सबसे मशहूर और बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी है। लेकिन ये बात अलग है कि सारा अली खान अपनी मां से ज्यादा अपनी दादी यानी दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को अपनी पहली पसंद मानती है। सारा अली खान को अपनी दादी शर्मिला टैगोर की फिल्मों को देखकर गर्व महसूस होता है। सिर्फ इतना ही नहीं सारा अपनी दादी की फिल्मों को देखकर कई बार हैरान हो जाती है। इस बात जिक्र उन्होंने एक बार खास बातचीत में की थी। सारा अली खान ने बात करते हुए कहा था कि, मेरे लिए दादी शर्मिला टैगोर पहली स्टार हैं। मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं जो मुझको शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली। सारा ने कहा कि, उनकी पर्सनैलिटी में ग्रेस है।वो एक शानदार इंसान हैं। सारा ने आगे कहा कि, वो जब भी आराधना और मेरे सपनों की रानी जैसी फिल्में देखती है तो उनको हैरानी होती है कि क्या ये उनकी दादी है। सारा ने कहा कि उनकी दादी यानी शर्मिला फिल्मों में कमाल लगती है। खैर अगर हम बात करें सारा अली खान के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है। जिसमे उनकी फिल्में अतरंगी रे और गोलमाल 5 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है। जिसकी तैयारी में वो जुटी हुई है। इसके अलावा सारा अली खान की पिछली रिलीज फिल्म कुली नंबर 1 है। जिसमे वो वरूण धवन के साथ नजर आई है।
KGF Chapter 2 teaser: रिलीज होते ही यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, मास्टर और ट्रिपल आर को दी मात
Farah Khan Birthday: एक आम इंसान की तरह संघर्ष करके बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बनी फराह खान
Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती रोडीज फेम राजीव के साथ कर रहीं मस्ती, तस्वीर वायरल होते ही कर दी डिलीट