Sab First Class: रोमांटिक और क्राइम थ्रिलर पहली बार इस जॉनर में हाथ आजमाएंगे इमरान हाशमी, नई फिल्म का ऐलान
बॉलीवुड के सबसे डैशिंग और मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते है। अब तक इमरान हाशमी ने बॉलीवुड को कई रोमांटिक और क्राइम थ्रिलर फिल्में दी है। लेकिन अब अभिनेता अपने फैंस को सरप्राइज करने वाले है। जी हां आपको बता दें कि अब इमरान हाशमी एक कॉमेडी फिल्म में काम करने वाले है। ये पहला ऐसा मौका होगा जब इमरान हाशमी किसी कॉमेडी फिल्म का हिस्सा होने वाले है। हाल ही में उनकी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इमरान हाशमी की कॉमेडी फिल्म का नाम है ‘सब फर्स्ट क्लास है’। फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास है’ का ऐलान खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।
Asha Negi B,day: ब्रेकअप के बाद भी कायम है रित्विक धन्जानी और आशा नेगी का रिश्ता
KBC 12: लंबे समय बाद काम पर लौटें अमिताभ बच्चन, इस शो में आएंगे नजर
परवीन से अफेयर, बेटी के साथ शादी के बयान तक, जब विवादों के घेरे में आए महेश भट्ट