×

Republic Day 2021: 72वें गणतंत्र दिवस पर PM मोदी के साथ होंगी ये खास मेहमान

 

इस साल गणतंत्र दिवस पर राजपथ कुछ अलग नजारे के साथ दिखेगा। पहली बार इस बार कोई विदेशी गेस्ट शामिल नहीं होगा। लेकिन इस बार पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी दिव्यांग त्रिपाठी परेड देख सकेंगी। इस बार की ये मेहमान होंगी। जो पहली बार किसी पीएम के साथ 26 जनवरी पर झांकी देखेंगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस पर गेस्ट बनकर नहीं आ सकेंगे।

इस बार गणंत्र दिवस समारोह में विदेश का कोई गणमान्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हो सकेगा। 1966 के बाद पहली बार इस साल गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं आएगा। यूपी के गोरखपुर की रहने वाली और सीबीएसई टॉपर दिव्यांगी त्रिपाठी को प्रधानमंत्री के साथ परेड देखने का अवसर मिल रहा है। द्विव्यांगी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बायोलॉजी में पहला स्थान हासिल किया था। 13 जनवरी को सरकार की ओर से 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाले मेहमानों को आमंत्रण भेजा था।

त्रिपाठी ने सरकार के आमंत्रण पत्र पर कहा कि इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह सरकार की ओर से शुरू की गई एक बहुत अच्छी पहल है। समाज के सभी वर्गों के छात्रों को बिना किसी भेदभाव के चुना जाता है। बता दें कि दिव्यांगी ने पिछले साल सीबीएसई की परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक हासिल किए थे। गणतंत्र दिवस पर कोरोना संकट के चलते अतिथियों और दर्शकों की संख्या इस बार कम रहेगी। इस बार यह संख्या 25 हजार रखी गई है।

Read More…
Farmers Protest Updates: गणंतत्र दिवस को क्या हो पाएगी किसान ट्रैक्टर रैली….
Joe Biden Inauguration: भारत-अमेरिका के कारोबारी रिश्तों पर क्या होगी बाइडेन की नीति…