×

रणबीर कपूर इस हॉलीवुड स्टार के है सबसे बड़े वाले फैन, देखें फैन मूमेंट

 

कई बार फैंस अपने कलाकार की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। अक्सर फैंस का अपने पसंदीदा कलाकार को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। लेकिन क्या कभी आपने किसी बॉलीवुड कलाकार को एक फैन के रूप में देखा है नहीं ना तो आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही एक कलाकार के बारें बताने जा रहे है। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान के चिराग अभिनेता रणबीर कपूर है। रणबीर कपूर हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता लेजेंड रॉबर्ट डि नीरो के बहुत बड़े वाले फैन है। हाल ही में रॉबर्ट डि नीरो ने अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। एक बार रॉबर्ट डि नीरो से मिलने का मौका अभिनेता रणबीर कपूर को मिला तो वो इस मौके को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहते थे। ये मौका रणबीर कपूर को साल 2013 में मिला था जब रॉबर्ट डि नीरो इंडिया अभिनेता अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में पहुंंचे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉबर्ट डि नीरो और अनुपम खेर ने एक सााि फिल्म सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में साथ काम किया है। ऐसे में जब रॉबर्ट डि नीरो अनुपम के एक्टिंग स्कूल पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए सिर्फ रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे थे जिसमे अनिल कपूर, वरुण धवन, कुणाल कोहली जैसे सितारे शामिल थे। वहीं रणबीर कपूर रॉबर्ट डि नीरो से एक फैन बॉय की तरह मिल रहे थे। इस बात एक खास बातचीत में रणबीर ने बताया था ​कि सिर्फ वो ही नहीं बल्कि अभिनेता अनिल कपूर भी रॉबर्ट डि नीरो से मिलने के लिए उत्साहित थे। वो धक्का देते हुए उनसे मिलने के लिए जा रहे थे। रॉबर्ट डि नीरो ये सोच रहे थे कि ये क्या हो रहा है इस दौरान वो सभी को देखकर सिर्फ मुस्कुरा रहे थे। आपको बता दें कि रॉबर्ट डि नीरो हॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है जिन्होंने गॉडफादर 2, टैक्सी ड्राइवर, मीन स्ट्रीटज, रेजिंग बुल, गुडफेलाज, कसिनो जैसी फिल्मों में काम किया है। अगर हम बात करें रणबीर कपूर के काम की तो वो आने वाले दिनों कई फिल्मों में नजर आने वाले है​ जिसमे ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जैसी शामिल है।

सुशांत मामले में कोर्ट का फैसला आते ही BMC ने दिखाए तेवर, कहा CBI को पहले इस बात की लेनी होगी मंजूरी

सुशांत सिंह केस में इन दस लोगों पर होगी सीबीआई की नजर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पहुंची पुलिस, आखिर क्या है मामला