×

Breaking, PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के आगे रखा 107 रनों का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के तहत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही थी ।

PBKS vs CSK : चेन्नई के गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी, पंजाब की आधी टीम लौटी पवेलियन

पंजाब की टीम चेन्नई के आगे पूरी तरह फ्लॉप नजर आई और 20 में 8 विकेट खोकर 106 रन बना सकी । पंजाब की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केएल राहुल 5 रन पर आउट हो गए। वहीं मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

Breaking:मैदान पर उतरते ही MS Dhoni ने रचा इतिहास, CSK के लिए किया ये कारनामा

दीपक हुड्डा और क्रिस गेल  के बल्ले से भी 10-10 रन ही निकले । हालांकि मुश्किल वक्त में शाहरुख खान ने 36 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 47 रनों की अहम पारी खेली।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे घातक गेंदबाजी दीपक चाहर ने की ।

उनकी गेंदबाजी के आगे पंजाब के बल्लेबाज बेबस नजर आए। दीपक चाहर ने अपने स्पैल में चार ओवर में 13 रन खर्च करके 4 विकेट लिए । वहीं सैम कुर्रन ने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं मोईन अली ने 3 ओवर में 17 लुटाकर एक विकेट लिया और इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने 2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया।पंजाब की टीम ने चेन्नईसुपरकिंग्स के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा नहीं किया है और ऐसे में केएल राहुल की टीम पर हार के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब अगर पंजाब के गेंदबाज घातक प्रदर्शन करते हैं तो ही टीम को जीत मिल सकती है।

PBKS vs CSK:पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI, देखें यहां