कसौटी जिंदगी के 2 के खत्म होते ही पार्थ समथान ने शुरू की वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं की शूटिंग
छोटे परदे के मशहूर अभिनेता पार्थ समथान इस वक्त की सबसे व्यस्त अभिनेताओं की लिस्ट में आते है। हाल ही में पार्थ समथान ने टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 से एक ब्रेक लिया था। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही पार्थ समथान ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के 2 को छोड़ने की बात कही थी ऐसे में एकता कपूर ने काफी कोशिश की कि वो इस शो को ना छोड़े लेकिन पार्थ समथान इसके लिए तैयार नहीं थे। हालांकि इसके बाद एकता कपूर ने इस शो को ही खत्म कर दिया।
https://www.instagram.com/the_parthsamthaan/?utm_source=ig_embed
वेब सीरीज के शूटिंग सेट से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ के सेट पर ली गई तस्वीरों को शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पार्थ समथान फेस मास्क शीट लगाए हुए नजर आ रहे है। हालांकि इस दोरान अभिनेता काफी थके हुए है। पार्थ समथान ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, आखिरकार पैकअप हो चुका है। गुडनाइट…।’
Deepti Naval Health: दीप्ति नवल को पड़ा दिल का दौरा, तुरंत करवाई एंजियोप्लास्टी जानें तबीयत का हाल