×

Mesh sankranti 2021: मेष संक्रांति से शुरू हो जाएंगे सभी शुभ कार्य, जानिए तिथि और मुहूर्त

 

हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों और पर्वों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक संक्राति के समय पर सूर्य ग्रह एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता हैं हर साल मेष संक्रांति 14 अप्रैल को आती हैं इस दिन सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करता हैं इस पर्व को उत्तर भारत के लोग हर्षों उल्लास के साथ मनाते हैं इसे सत्तू संक्रांति और सतुआ संक्रांति के नाम से भी जाना जाता हैं शास्त्रों के मुताबिक इस दिन खरमास का समापन हो जाता हैं इस दिन के बाद से शादी विवाह, गृह प्रवेश और जमीन खरीदने जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती हैं तो आ हम आपको मेष संक्रांति की तिथि और मुहूर्त बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए मेष संक्रांति का मुहूर्त—
मेष संक्रांति का शुभ मुहूर्त— 14 अप्रैल, 2021 को सुबह 5 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 22 मिनट कर रहेगा।

मेष संक्रांति महत्व—
मेष संक्रांति को हिंदू धर्म में खास माना जाता हैं इस दिन सुबह सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान सूर्य नारायण को जल दिया जाता हैं इस दिन भगवान सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य ग्रह से जुड़े दोषों से छुटकारा मिल जाता हैं भगवान सूर्य की पूजा करने से घर में धन और यश का लाभ प्राप्त होता हैं इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करनी चाहिए। उन्हें सत्तू का भोग लगाया जाता हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता हैं इस दिन दान पुण्य करने से सूर्य भगवान प्रसन्न हो जाते हैं अगर आप पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर की बाल्टी में गंगाजल डालकर स्नान करें। इस दिन सत्तू खाने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं।