×

इस फिल्म मेकर से प्यार करती थी मीना कुमारी, शादी के कुछ साल बाद ही खत्म हो गया रिश्ता

 

आज हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म​दिन है। मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था। मीना कुमारी को बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कहा जाता है उनकी लाइफ में जन्म के बाद से ही काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मीना कुमारी का जन्म हुआ था तो उनके पिता के पास पैसे नहीं थे कि उनको अस्तपाल से ला सके। ऐसे में उनके पिता एक अनाथ आश्रम में छोड़कर जा रहे थे लेकिन बाद में उनका मन नहीं माना क्योंकि नवजात मीना कुमारी बहुत रो रही थी। बच्ची के रोने से उनका दिल पिघल गया और उनके पिता किसी तरह से मीना कुमारी को घर ले आए। आर्थिक परेशानी होने की वजह से मीना कुमारी ने बहुत छोटी सी उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। महज सात साल की उम्र में ही वो बॉलीवुड की फिल्मों का हिस्सा बनने लीगी। उस वक्त के मशहूर फिल्म मेकर कमाल अमरोही मीना कुमारी के अभिनय से प्रभावित हुए थे। वो मीना कुमारी को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। मीना कुमारी ने कमाल के साथ फिल्म में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उनको कमाल के स्वभाव के बारे में पता चल गया था। हालांकि पिता की वजह से मीना कुमारी को कमाल अमरोही के साथ काम करना पड़ा। उनकी ये फिल्म नहीं बनी लेकिन एक साथ काम करते समय मीना कुमारी और कमाल अमरोही एक दूसरे के करीब आ गए। लेकिन कमाल से शादी नहीं कर सकती थी क्योंकि कमाल पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन बाद में दोनों ने शादी करने का मन बना लिया जबकि मीना के पिता इस शादी के खिलाफ थे। हालांकि बाद में मीना और कमाल की शादी 14 फरवरी 1952 को हो गई। लेकिन शादी के बाद दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। अपनी असफल शादी की वजह से मीना कुमारी शराब पीने लगी इसकी वजह से उनकी तबीयत भी दिन पर दिन बिगड़ती चली गई और महज 38 वर्ष की आयु में ही मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीना कुमारी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है​ जिसमे— दो बीघा जमीन, साहेब बीवी और गुलाम, चित्रलेखा, फूल और पत्थर, मेरे अपने और पाकीजा जैसी शामिल है।

रिया चक्रवर्ती को लेकर सुशांत के सबसे करीबी दोस्त ने किया खुलासा, सनकर होगी हैरत

बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स ने अपने करोड़ों चाहने वालों को दी बकरीद की मुबारकबाद

SC: 5 अगस्त को करेगी रिया की याचिका पर सुनवाई, उससे पहले महाराष्ट्र सरकार—सुशांत के पिता ने फाइल की कैविएट

meena kumari