×

Maharashtra MLC Poll Results: महाराष्ट्र MLC चुनाव में महा विकास अघाड़ी की जीत, BJP ने गंवाए दो गढ़…

 

महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनावों में बीजेपी को करारा झटका लगा है। स्नातक और शिक्षक इलाकों की 6 में से 4 सीटों पर सत्ताधारी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने जीत हासिल की है। धुले नंदुरबार से उपचुनाव के लिए एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली है। अमरावती शिक्षक की एक सीट पर मतगणना जारी है। उस पर निर्दलीय विधायक आगे चल रहे हैं। बीजेपी अपने दो गढ़ नागपुर और पुणे को भी नहीं बचा पाई है।

पुणे डिविजन की स्नातक सीट से एनसीपी के अरुण और औरंगाबाद डिविजन की स्नातक सीट से सतीश चह्वाण को जीत मिली है। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी के अमरीश पटेल ने महाराष्ट्र विधान परिषद के धुले नंदुरबार क्षेत्र के उपचुनावो में जीत हासिल की थी। कांग्रेस के जयंत दिनकर आसगावकर पुणे डिविजन की शिक्षक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं नागपुर डिविजन की स्नातक सीट की से कांग्रेस के अभिजीत वंजारी को जीत मिली है। अमरावती डिविजन की शिक्षक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार किरण सरनाईक आगे चल रहे हैं।

नागपुर स्नातक सीट का जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले 5 दशकों से यह सीट बीजेपी की गढ़ रही है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधरराव 12 साल से इस सीट से प्रतिनिधि रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इस सीट पर 25 साल से दबदबा रहा है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये नतीजे हमारी उम्मीद के विपरीत हैं।

Read More…
Farmers Protest: सरकार ने दिए कृषि कानूनों में बदलाव के संकेत, क्या MSP पर बनेगी बात..
GHMC Election Results: क्या हैदराबाद चुनाव में ओवैसी का किला होगा धराशायी? रुझानों में बड़ा उलटफेर…