×

बालों को निखारने के लिए नारियल पानी है वरदान, ऐसे करें इस्तेमाल

 

जयपुर। मनुष्य की खुबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए बालों की अहम भूमिका रहती है। ज्यादातर महिलाऐं अपने बालों के प्रति अधिक सर्तक होती है। आज हम नारियल पानी से बालों को कैसे निखारा जायें इसके बारे में कुछ घरेलू नुस्खे बताऐंगे। जिनकी मदद से आप अपने बालों को अधिक खूबसूरत बना सकते है। नारियल पानी वैसे तो गुणों का भण्डार है। हम कई प्रकार से इसका इस्तेमाल करते है। आइए जाने कि हम नारियल पानी का उपयोग करके अपने बालों को स्वस्थ व खूबसूरत कैसे बना सकते है।

नारियल पानी के गुण

नारियल पानी हमारे बाल हाइड्रेटड रखता है। यह बल्ड सरकुलेशन बढ़ाने में भी मदद करता है।नारियल पानी से शरीर का तापमान स्थिर रहता है।

इसका उपयोग कैसे करे

करीब आधा कप नारियल पानी ले और स्कैल्प पर मसाज करें। 5 मिनट तक मसाज करते के बाद 20 मिनट तक बालों को ऐसे ही छोड़ दे। इसके बाद इसे शेम्पू से अच्छी तरह धो ले। ये हफ्ते में 3 बार करे।

 

नारियल पानी और निम्बू का रस

आधा कप नारियल पानी में एक चम्मच निम्बू का रस मिलाऐं स्कैल्प पर इससे मसाज करें और बचा हुआ पानी बालों में लगा लें। इसके बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दे। ये हफ्ते में 1 बार करें। नारियल पानी से बाल हाइड्रेटेड रहते है व निम्बू से कोलेजन प्रॉडक्सन बढ़ता है। इससे बाल जल्दी बढ़ते है और स्कैल्प का pH बैंलेस भी बना रहता है।

 

नारियल पानी और ऐलोवेरा

इन दोनों को बालों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है। इनके इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ, खुजली और ड्राइनेस जैसी समस्याओं से छुटकारा मि

लता है। इसके लिए दो चम्मच ऐलोवेरा जूस में आधा कप नारियल पानी मिलाएं और इसे स्प्रे बॉटल में डालकर बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे आप बालों पर लगातार 4 दिन तक रख सकतें हैं।

नारियल पानी और सेब का रस

इसका इस्तेमाल बालों में कंडीशनर के रूप में किया जाता है। इससे ड्राइनेस,गंदगी और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं और pH भी मेनटेन रहता है। इसका उपयोग एक कप नारियल पानी में एक चम्मच ऐपल साइडर विनेगर मिलाकर किया जाता है। इसे कुछ मिनट तक बालों में लगाकर रखे और उसके बाद शैम्पू से अच्छी तरह धो लें।

नारियल पानी है बालों को संवारनें में है उपयोगी, करने होगें ये काम