×

Dream astrology: ऐसे सपनों का दिखना होता है शुभ, मिलती है तरक्की और प्रेम

 

हर कोई सपने देखता हैं बस फर्क ये होता हैं कि कुछ लोग नींद यानी सोते वक्त सपने देखते हैं तो कुछ लोग जागते हुए सपने देखते हैं तो आज हम बंद आखों यानी सोते वक्त दिखने वाले सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं। सपने देखते वक्त व्यक्ति काल्पनिक संसार में खो जाता हैं कई बार जो स्वप्न व्यक्ति को दिखाई पड़ते हैं उनको देखकर व्यक्ति डर जाता हैं और कभी ऐसे सपने दिखाई पड़ते हैं जो सुखद अहसास देते हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का अलग मतलब होता हैं रात को सोते वक्त आने वाले सपने व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओं और भविष्य से संबंधित होते हैं सोते वक्त दिखाई देने वाले कुछ सपने बहुत शुभ माने जाते हैं ये सपने जीवन में तरक्की और प्रेम की बढ़ोत्तरी करते हैं।

अगर सपने में पान दिखता हैं तो यह शुभ माना जाता हैं क्योंकि पान माता लक्ष्मी और श्री गणेश का प्रिय होता हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में पान दिखने का अर्थ होता हैं कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और वैभव आने वाला हैं। अगर आप स्वयं को पान खाते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा होता हैं। सपने में चंद्रमा को देखना आपके मन में शांति को दर्शाता हैं अगर आप स्वप्न में चांद देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में सुख शांति आएगी और भविष्य में आपकी तरक्की होगी। वही सपने में खुद को दर्पण में निहारते हुए देखना भी शुभ माना जाता हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद को दप्रण में देखने का अर्थ होता हैं कि आपके जीवन में प्यार बढ़ने वाला हैं।