×

कंगारू दिग्गज ने बताया बड़ा कारण, इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप रहेंगे Prithvi Shaw

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पृथ्वी शॉ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और इसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। कंगारू महान स्पिनर शेन वॉर्न ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया।

NZ vs PAK: Babar Azam की चोट से टेंशन में पाकिस्तान , टीम पर मंडराया बड़ा संकट

उन्होंने बताया कि आखिर क्यों पृथ्वी शॉ फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ पहली पारी के तहत खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने । पृथ्वी शॉ को लेकर शेन वॉर्न का मानना है कि वो हमेशा अपनी तकनीक के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे।

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट का तीसरा दिन, टीम इंडिया की निगाहें बड़ी बढ़त हासिल करने पर

पृ्थ्वी शॉ के नाकाम रहने के बाद शेन वॉर्न ने ट्वीट किया और कहा,कोई आश्चर्य नहीं कि बर्न्स ने कल संघर्ष किया, क्योंकि वह बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं। उम्मीद है कि वे दूसरी पारी में स्कोर करेंगे, लेकिन शॉ इस तकनीक के साथ इस स्तर पर संघर्ष करेंगे। पृथ्वी शॉ के लगातार नाकाम रहने के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

AUS VS IND: डे-नाइट टेस्ट मैच में कंगारू टीम के साथ पहली दफा हुआ ऐसा, जानकर होंगे हैरान

पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन का असर टीम इंडिया पर पड़ रहा है। पृथ्वी शॉ के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ जाती है। बता दें कि शेन वॉर्न ही नहीं बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के नाकामी के पीछे खराब तकनीक को बता रहे हैं।पृथ्वी शॉ ने जब टेस्ट डेब्यू किया था तो अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर सुर्खियों बटोरी थी। पर मौजूदा हालात उनके लिए किसी बुरी सपने से कम नहीं हैं।