×

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस के समन का उड़ाया मजाक, जाने पोस्ट में क्या कहा अभिनेत्री ने

 

अगर हम बॉलीवुड की सबसे विवादित अभिनेत्री की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम कंगना रनौत का आता है। कंगना रनौत और किसी कारण नहीं बल्कि अपने विवादों की वजह से चर्चा में बनी हुई थी। कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई ऐसे खुलासे किए है​ जिसकी वजह से वो विवादों में आई है क्योंकि बॉलीवुड के कुछ लोगों को कंगना रनौत क बातें बिल्कुल रास नहीं आई है। ऐसे में अब कंगना रनौत को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से एक ओर शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का अपनाम करने की वजह से एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में अभिनेता के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं इसी सिलसिले में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। दोनों को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस के द्वारा भेज गए समन पर अभिनेत्री कंगना रनौत की अब प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस के इस समन पर मजाक बनाया है। कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस को भी पप्पूप्रो सेना कह डाला है। वे ट्वीट कर लिखती हैं कि, कितनी जुनूनी है ये पेंगुइन सेना। महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी। हालांकि अब कंगना रनौत के द्वारा मुंबई पुलिस को पप्पूप्रो सेना कहना नए विवाद को जन्म दे सकता है। हालांकि अब ये देखना है कि इस पर क्या होता है। वैसे आपको बता दें कि इस वक्त कंगना रनौत अपने घर में होने वाली शादियों में व्यस्त है।

Taare Zameen Par Show: शो का कान्सेप्ट सुनते ही अपनी फिल्म का टाइटल आमिर खान ने किया रिएलिटी शो के नाम

Anil Kapoor Shirtless Pic: अनिल कपूर की शर्टलेस तस्वीर वायरल, दिखाई शानदार बॉडी

Gauahar Khan And Zaid Darbar: नवंबर के महीने में इस सिंगर के बेटे से शादी करने वाली हैं गौहर खान, ऐसी हैं खबरें