Kaagaz Trailer: क्या खुद को जिंदा साबित कर पाएंगे पंकज त्रिपाठी, फिल्म कागज का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म कागज है। जिसका पोस्टर और टीजर कुछ समय पहले ही मेकर्स ने शेयर किया था। अब फिलम का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिलम में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का किरदार और अभिनय एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लेगा। इसमे उनका रोल हर किसी को प्रभावित करने वाला है। पंकज त्रिपाठी फिल्म कागज में भारत लाल मृतक का किरदार निभा रहे है। अगर हम बात करें फिल्म की कहानी की तो इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की होती है जो कागजी तौर पर मर चुके होते है।
फिल्म कागज इसी 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर सतीश कौशिक और सलमान खान भी है।
Kaagaz Trailer: क्या खुद को जिंदा साबित कर पाएंगे पंकज त्रिपाठी, फिल्म कागज का ट्रेलर रिलीज
John Abraham: जॉन अब्राहम को फिल्म सत्यमेव जयेत 2 की शूटिंग के दौरान लगी चोट, पहुंचे अस्पताल
Kareena Kapoor: करीना ने क्रिसमस ईव पर रखी डिनर पार्टी, नजर आए करिश्मा, सैफ सोहा और कुणाल