अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयास
छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री और नागिन शो में नजर आने वाली अनीता हसनंदानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे वो एक मैजिक ट्रिक को दिखाते हुए नजर आ रही है। उनके इस वीडियो और मैजिक की लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। कई लोगों ने अनीता हसनंदानी के पति के इस वीडियो पर कमेंट और लाइक किया। ज्यादातर लोग उनके इस काम की तारीफ करते हुए ही नजर आरहे थे।
हालांकि इन दोनों ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है और ना ही अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है। अगर हम बात करें अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की तो इन दोनों को एक साथ टीवी के मशहूर रिएलिटी शो नच बलिए के पिछले सीजन में देखा गया था। जिसमे इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिला था।
Arjun Kapoor troll सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी, जाने मामला
ए.आर. रहमान ने किया फिल्म ‘अटकन चटकन’ का निर्माण जल्द होगी जी5 पर रिलीज
SSR Death Case: ड्रग एंगल सामने आते ही रिया सहित इन लोगों के लिए जाएंगे ब्लड सैंपल, केस दर्ज