×

IPL 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 में बीते दिन आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से मात दी है। आरसीबी के जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल ने मैच में शानदार शतक जड़ने का काम किया, वहीं विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

IPL 2021:शिवम दुबे ने खेली करियर बेस्ट पारी, RCB के खिलाफ दिखाया जलवा

उन्होंंने इस पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े । विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान इतिहास रच दिया और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट ने इस पारी के दौरान ऐतिहासिक कारनामा करते हुए आईपीएल टूर्नामेंट में 6 हजार रन पूरे कर लिए ।वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस लीग में 196 मैचों में 130,69 की स्ट्राइक रेट से 6021 रन बनाए हैं। विराट के नाम 5 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं। रनमशीन कोहली पहले सीजन से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। वहीं उन्होंने इस लीग में बतौर कप्तान चेज करते हुए अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट ने आईपीएल में रन चेज करते हुए 18 वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया ।

Breaking, RCB vs RR:राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने रखा 178 रनों का लक्ष्य

इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 500 रन भी पूरे किए । मुकाबले में आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रन की बड़ी साझेदारी भी की जो इस लीग में आरसीबी के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बडी साझेदारी साबित हुई। आरसीबी के लिए विराट कोहली का यह फॉर्म काफी फायदेमंद हैं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी की टीम और मजबूत हो जाती है।

IPL 2021 RCB vs RR:राजस्थान की फ्लॉप बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, दिया ऐसा रिएक्शन