जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 10 रन से मात देकर जीत अपने नाम की । मुकाबले में केकेआर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया । मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मैच में मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर दो छक्के व 7 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली ।
IPL 2021:कप्तानी के इस बड़े रिकॉर्ड में Rohit Sharma ने की इस भारतीय दिग्गज की बराबरी
मुंबई के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 वीं बार 50+ का स्कोर बनाया । इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। बता दें कि रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक छह बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत , केकेआर को 10 रनों से हराया
मुंबई के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी अंबाती रायडू थे जिन्होंने 8 बार ये कमाल किया था। बता दें कि सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त फॉर्म का फायदा मुंबई इंडियंस को मिल रहा है। मुंबई और केकेआर के बीच बीते दिन खेले गए मैच की बात की जाए तो मुंबई ने सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 152 रन बनाए। वहीं केकेआर की टीम 20 ओवर में 142 रन बना सकी । मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की और केकेआर को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका । मुंबई के लिए राहुल चाहर ने चार तो ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। बता दें कि मुंबई ने केकेआर को मात देने के साथ ही आईपीएल के 14 वें सीजन की पहली जीत दर्ज की है।
KKR vs MI: आंद्रे रसेल ने की खतरनाक गेंदबाजी, महज दो ओर में चटकाए 5 विकेट