जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल के 69 और कप्तान केएल राहुल की 61 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी। वैसे कुछ आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले कुछ सालों में केएल राहुल पंजाब की हार की बड़ी वजह रहे हैं।
IPL 2021 Point Table: आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव
कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 120 गेंदों में से अकेले ही 51 खेलीं। इस तरह उन्होंने 42 फीसदी गेंदों का सामना किया । लेकिन उनका रन रेट 7.17 का रहा जो मैच के रन रेट 10.25 से कम रहा है। केएल राहुल के इस तरह खेलने से मैच में बड़ा फर्क पड़ा और पंजाब की टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।
DC vs PBKS: दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया
2018 के बाद से आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यह मालूम चलता है कि केएल राहुल के अर्धशतक के बावजूद उनकी टीम मैच हारती है।2018 के बाद से आईपीएल में हार में सबसे अधिक 50+ स्कोर उनके नाम हैं। उन्होंने मैच में जब भी पचास या उससे ज्यादा रन बनाए टीम 10 मैचों पर हारी । इस मामले में उनके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे हैं जिनके 50+ स्कोर में टीम 7 मैच हारी है।
IPL 2021, DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल ने तूफानी अर्धशतक जड़कर अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब
वहीं केन विलियमसन भी उनकी बराबरी पर खड़े हैं । इसके बाद वॉर्नर , डीविलियर्स और ऋषभ पंत ने भी 2018 के बाद जिस मैच में 50+ स्कोर बनाया उनकी टीम को 6 मैचों के तहत हार मिली। केएल राहुल का आईपीएल जीत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उनका विनिंग पर्सेंटेज 43.75 फीसदी है । आईपीएल में केएल राहुल की पारी टीम की जीत में कम काम आती है।