×

IPL 2020, RR vs SRH : राजस्थान – हैदराबाद के बीच मैच में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 40 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं जिनका जिक्र हम यहां कर रहे हैं।

IPL POINTS TABLE: KKR की शर्मनाक हार के बाद रोमांचक हुई प्ले ऑफ की लड़ाई, देखें अंक तालिका
पहला रिकॉर्ड – हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अगर मुकाबले में एक विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वो आईपीएल 100 विकेट अपने नाम करने वाले 15 वें गेंदबाज बन जाएंगे। दूसरा रिकॉर्ड – सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियमसन अगर मैदान पर उतरते हैं और दो छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह अपने आईपीएल में 50 छक्के पूरे कर लेंगे।

IPL 2020: इन 5 बल्लेबाजों के बीच छिड़ी जंग, कौन लेकर जाएगा अपने साथ ऑरेंज कैप

तीसरा रिकॉर्ड – राजस्थान के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अगर इस मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल करते हैं तो वह जेम्स फॉकनर को आईपीएल में पीछे छोड़ सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।चौथा रिकॉर्ड- डेविड वॉर्नर अगर मैच में 11 छक्के लगा देते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 200 छक्के पूरे करने करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

IPL 2020: इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी जो साबित हुए बुरी तरह फ्लॉप

 

पांचवा रिकॉर्ड – संजू सैमसन अगर इस मुकाबले में 55 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 2500 रन बनाने वाले 24 वें बल्लेबाज बन जाएंगे। छठवा रिकॉर्ड- अगर रॉबिन उथप्पा मुकाबले में एक चौका लगा देते हैं तो वह आईपीएल में 350 चौके पूरे कर लेंगे ।वह ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं।

सातवां रिकॉर्ड – मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में 6-6 मैच हार चुकी हैं। इसलिए जिस भी टीम को इस मैच में हार मिलेगी, वह चेन्नई के बाद आईपीएल लीग के 13 वें सीजन में सात मैच हारने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।आठवां रिकॉर्ड -केन विलियमसन अगर इस मुकाबले में 17 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 1500 रन बनाने वाले 50 वें बल्लेबाज बन जाएंगे।