जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मैच के तहत मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को भिड़ंत होने वाली है । दोनों टीमें जीत के साथ फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेंगी।
IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 : मुंबई -दिल्ली के ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं मैच जिताऊ प्रदर्शन
हालांकि दिल्ली के खिलाफ चार बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस की टीम मु्श्किल में फंस सकती है। दरअसल बीच टूर्नामेंट में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने वापसी की है लेकिन पिछले मैच में वह लय में नहीं दिखे। यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम रोहित शर्मा की इस कमजोरी फायदा उठा सकती है।
Rohit Sharma की चोट पर दिग्गज सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
इस मुकाबले से पहले शिखर धवन ने खुद यह कहा था कि उनकी टीम मुंबई की कमजोरी का फायदा उठा सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के पास इतिहास रचने का मौका है । दिल्ली की टीम पांचवीं बार प्लेऑफ में पहुंची है लेकिन टीम का दुर्भाग्य है कि वह अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
Rohit Sharma की चोट को लेकर छिड़ा विवाद, BCCI पर उठे गंभीर सवाल
दिल्ली के पास इस बार पूरा मौका है कि वह फाइनल में पहुंच जाए। मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार फॉर्म ही रही है। पिछले मैच में आरसीबी को मात देकर ही उसने अपने हौसले बुलंद किए हैं। हालांकि दिल्ली की टीम मुंबई को कमजोर आंकने की गलती नहीं कर सकती है । मुंबई का भी टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन रहा है । वह मौजूदा सीजन के लीग स्टेज में सबसे ज्यादा 9 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है। मुंबई के लिए परेशानी का सबब कुछ है तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा का लय में नहीं रहना ।