×

IPL 2020 Final, MI vs DC : मुंबई पांचवीं बार बनी चैंपियन, खिताबी मैच में दिल्ली को दी मात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 13 वें सीजन का खिताबी मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपटिल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

Breaking, MI vs DC, Final : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

दिल्ली अब यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर को खड़ा करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाजी करने वाली है और उसकी यही कोशिश होगी की वह दिल्ली कम से कम स्कोर पर जाकर रोके। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस चार बार की चैंपियन है और वह पांचवी बार भी खिताब जीतने का दम रखती है।

MI vs DC Dream 11 Prediction: रोहित और धवन सहित इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दाव

वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट में अब तक खिताब नहीं जीत पाई है पर इस बार उसके पास पूरा मौका है। साथ ही बता दें कि आईपीएल में मुंबई और दिल्ली के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 15 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। वहीं इस सीजन में ही तीनों मैचों के तहत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को मात देने का काम किया ।

IPL 2020 Final: ये तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा

पिछले मुकाबले के तहत दोनों टीमों के बीच भिड़ंत क्वालिफायर-2 के तहत हुई थी, उस मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 57 रन से मात दी थी। वहीं अगर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड की बात की जाए तो, मुंबई ने यहां अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से 2 जीते और 5 हारे हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के अब तक यहां 10 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसने 5 जीते हैं और इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा ।

टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (W), रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (सी), शिम्रोन हेटमीर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, प्रवीण दुबे, एरिक नॉर्टे