×

IPL 2020:पहली बार चैंपियन बन सकती है दिल्ली कैपिटल्स, बस करना होगा ये काम

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है और वह खिताब से बस दो कदम की दूरी पर है। दिल्ली को क्वालिफायर 2 में जहां सनराइजर्स हैदराबाद को मात देनी होगी,वहीं फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराना होगा।

IPL 2020: रोहित और पोलार्ड के बीच की दरार फाइनल में MI की हार का बन सकती है कारण

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली लीग स्टेज में 8 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंची है, हालांकि पिछले कुछ मैचों से टीम की बल्लेबाजी जरूर परेशानी का सबब रही है। लेकिन हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली के पास ऐसे स्टार बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में लौट सकते हैं ।

IPL 2020: RCB के बाहर होने के बाद फाइनल में इन दो टीमों के बीच हो सकती है भिड़ंत

शिखर धवन मौजूदा टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से दो शतक भी निकले हैं। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी टूर्नामेंट के शुुरुआत में शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई थी । दूसरी ओर टीम की गेंदबाजी में सबसे प्रमुख कगिसो रबाडा हैं,वहीं एनरिच नॉर्त्जे ने भी भरपूर साथ दिया है। भले ही दिल्ली की टीम कागज पर संतुलित हो पर मैदान पर खिलाड़ी कुछ कमाल कर पाते या नहीं, यह देखने वाली बात रहती है।

IPL से बाहर होने के बाद जमकर ट्रोल हुए Virat Kohli , फैंस ने ऐसे कमेंट करके उड़ाई धज्जियां

दिल्ली कैपिटल्स के क्वालिफायर 2 में हैदराबाद एक बड़ी चुनौती रहने वाली है क्योंकि वह पिछले मैच में आरसीबी को मात देकर आई है । हैदराबाद की गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी है और इसलिए वह दिल्ली को टक्कर दे सकती है। नॉकआउट दौर से दिल्ली अगर चैंपियन बनना है तो टीम अपनी वहीं फॉर्म दिखानी होगी जो वह शुरुआत में दिख रही थी। दिल्ली के लिए गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का चलना भी जरूरी है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 नवंबर को दूसरे क्वालिफायर मैच के तहत भिड़ंना है।