×

IPL 2021 से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया साफ, अब नहीं होगा CSK का हिस्सा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 से पहले सभी खिलाड़ियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।इन सब के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो आईपीएल 2021 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

AUS vs IND : ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद स्वदेश लौटी टीम इंडिया, अब रहेगी पृथकवास में

हरभजन सिंह ने खुद ट्विट करके अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। हरभजन सिंह ने ट्विट करते हुए लिखा, सीएसके के साथ मेरा अनुबंध खत्म हो चुका है और इस टीम के साथ खेलने का मेरा अनुभव शानदार रहा है। बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काफी ऐसी यादें रहीं, जिसे मैं आने वाले कई साल तक याद रखूंगा ।

Shakib al hasan की डेढ़ साल बाद धमाकेदार वापसी, शानदार प्रदर्शन कर बने मैन ऑफ द मैच

टीम मैनेजमेंट, स्टाफ व फैंस सभी का धन्यवाद। ऑल द बेस्ट। बता दें कि हरभजन सिंह का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ तीन साल का अनुबंध 2020 में खत्म हो चुका है। भज्जी को साल 2018 में सीएसके ने दो करोड़ में खरीदा था और उनका अनुबंध तीन साल का था। हरभजन सिंह निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 के तहत हिस्सा नहीं बने थे।

IPL 2021:जानिए कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज -रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ रहते हुए अपना शानदार खेल भी दिखाया।उन्होंने आईपीएल 2019 में टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट भी लिए थे। इस सीजन के तहत ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक रन से हराकर खिताब जीता था। बता दें कि आईपीएल से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम का पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन रहा था।यही वजह है कि 14 वें सीजन से पहले टीम कई बदलाव करने वाली है।