×

IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इस खास क्लब में हुए शामिल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से हुआ  है । बता दें कि मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया  है। मुकाबले में उतरते ही आरसीबी के स्टार लेग  स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है और वह खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

IPL 2021, MI vs RCB : आरसीबी ने पहले ही मैच में इन तीन खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका

चहल अब आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2021 का पहला मैच उनका 100 वां मुकाबला है। बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है ।उन्होंने 204 मैच खेले हैं। इसके बाद रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 201 मैच खेले हैं।

Breaking: IPL 2021, MI vs RCB: मुंबई इंडिंयस और आरसीबी ने पहले ही मैच में उतारी ये प्लेइंग XI

वहीं तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 196 मुकाबले खेले हैं।वहीं विराट कोहली और सुरेश रैना  ने 193 मैच खेले हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक 121 विकेट चटकाए हैं। चहल अपने 100 वें आईपीएल मैच को जरूर मुंबई इंडियंस के खिलाफ यादगार बनाना चाहेंगे।

MI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार फिर Mumbai Indians पर मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारण

आरसीबी आईपीएल 2021 का आगाज जीत के साथ ही करना चाहेगी। बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।इस बार अगर उसे चैंपियन बनना है तो हर खिलाड़ी टूर्नामेंट में चलना जरूरी है। युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और अगर वह इसीजन के तहत वह अपना जलवा दिखाते हैं तो आरसीबी को काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि आईपीएल का आयोजन इस बार कोरोना के चलते दर्शकों से खाली मैदानों पर हो रहा है।