×

IPL 2020, Eliminator : विराट की RCB पर भारी पड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद के ये चार खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच के तहत बैंगलोर और हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले से पहले हम यह हैदराबाद के उन चार खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आरसीबी पर भारी पड़ सकते हैं।

IPL 2020 में चैंपियन बन सकती है David warner की सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए आखिर क्यों

 

डेविड वॉर्नर   – हैदराबाद के कप्तान मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं।  वह   इस सीजन में  दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने  14 मैचों  में 529 रन बनाए हैं। आरसीबी  के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो वह विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

ये समीकरण बना तो IPL 2020 का खिताब जीत सकती है विराट की RCB?

 

रिद्धिमान साहा – पिछले कुछ मैचों से ही हैदराबाद ने रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया है। साहा ने भी वॉर्नर के साथ ओपनिंग में बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी उपयोगित साबित की है। रिद्धिमान ने भी पिछले मैच में नाबाद 58 रन की पारी खेली थी।

क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी! IPL 2020 का खिताब जीत सकती है दिल्ली कैपिटल्स

 

राशिद खान – स्पिनर राशिद खान भी अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब हो सकते हैं। राशिद ने अब तक 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

संदीप शर्मा – हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आरसीबी कप्तान विराट कोहली के लिए मुसीबत बनते हैं। संदीप ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार विराट आउट किया है। ऐसे में एक बार फिर वह परेशानी बढ़ा सकते हैं। संदीप ने इस सीजन में 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।