×

India Tour of Australia: अब इस शर्त पर ही रोहित शर्मा को टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम से रोहित शर्मा के बाहर होने को लेकर विवाद रहा ।चयनकर्ताओं ने चोट के चलते रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया, लेकिन रोहित आईपीएल में खेलते हुए नजर आए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में दुबारा शामिल हो सकते हैं।

IPL 2020 में आए पांच शतक, जानिए किस बल्लेबाज ने लगाया सबसे तेज

हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में शामिल होने से पहले रोहित शर्मा को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा । बीसीसीआई के करीब सूत्रों की माने तो फिटनेस हासिल किए बिना रोहित इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रलिया दौरे पर टीम इंडिया वनडे , टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है ।

पिछले सीजन से रिलीज होकर आए ये खिलाड़ी IPL 2020 में नई फ्रेंचाइजी के लिए चमके

ऐसे में यह देखना भी बड़ा दिलचस्प रहता है कि रोहित शर्मा की तीनों प्रारूप की टीम में शामिल किया जाता है या नहीं । बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को आईपीएल 2020 का फाइनल 10नवंबर को खेलना और इसके बाद रोहित शर्मा फ्री हो जाएंगे। रोहित इसके बाद अपना फिटनेस टेस्ट देकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए दावा ठोक सकते हैं।

IPL 2020:केएल राहुल से छिन सकती है Orange Cap, सबसे करीब पहुंचे ये बल्लेबाज

रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 46.54 की औसत और 59.25 की स्ट्राइक रेट के साथ2141 रन बनाए हैं। वहीं 224 वनडे मैचों में 49.27 की औसत और 88.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 9115 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 के तहत 108 मैचों में 32.62 की औसत और 138.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 2773 रन बनाए हैं। आंकडे़े इस बात की गवाही देते हैं कि रोहित शर्मा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी टीम इंडिया में मौजूदगी जरूरी है।